गैरसैंण । धामी सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी में अनुपूरक बजट पेश किया । जिसका आकार लगभग 5013.05 करोड़ रुपए है जिसमें 3756.89 करोड़ रुपए राजस्व पक्ष में तथा 1256.16 करोड़ रुपए पूंजीगत पक्ष में है। इसी तरह केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत 1531.65 करोड़ तथा बाह्य सहायतित योजनाओं के अन्तर्गत 273.17 करोड़ रुपए का प्राविधान इस अनुपूरक बजट के माध्यम से किया गया है।
इस बजट कुछ महत्वपूर्ण बातें इस तरह से हैं । आपदा प्रबन्ध विभाग के अन्तर्गत एसडीआरएफ को सबसे अधिक 718.40 करोड़ रुपए, समग्र शिक्षा के अन्तर्गत 697.90 करोड़ रुपए, एस०डी०एम०एफ० के अन्तर्गत 229.6 करोड़, सूचना विभाग के अन्तर्गत 225 करोड़, शहरी विकास के अन्तर्गत नगरीय अवस्थापना के सुदृढ़ीकरण हेतु बाह्य सहायतित योजनाओं में 192.00 करोड, पेयजल विभाग में सिवरेज मैनेजमेंट कार्यों हेतु धनराशि के रिंग फेंसिंग किये जाने हेतु 120 करोड़ प्रमुख रूप से शामिल हैं ।