देहरादून । आप के कर्नल अब भाजपा के हुए । कभी सीएम इन वेटिंग रहे कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पुष्कर धामी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलायी । भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुए इस कार्यकम में कर्नल कोठियाल ने पार्टी बदलने के जो कारण बताये उसने आम आदमी पार्टी पर उत्तराखंड को लेकर अब तक लगे आरोपों की पुष्टि की है।
इस अवसर पर कोठियाल ने स्वीकार कि आप में जाना मेंरा गलत निर्णय था अब उसे सुधार कर अपने विचार से जुड़ी पार्टी भाजपा में शामिल हुआ हूं। इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि कई बार हमलोग भावना में आकर फैसले ले लेते हैं। जो हमारे लिए उचित नहीं होते हमने भाजपा में शामिल होकर गलत फैसले का सुधार किया है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि अब लोगों ने कहना प्रांरभ कर दिया था कि आप गलत पार्टी से जुड़े हैं। यह बात मेरे में अखरने लगी थी। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय से दिल्ली में मिले और इस दौरान उन्होंने भूपेश उपाध्याय को डाटते हुए कहा कि कर्नल अजय कोठियाल राजनेता नहीं है तुम तो समझदारी से काम लेते।
उन्होंने कहा कि इसके बाद मेरी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात हुई लगभग 07 मिनट के बातचीत में मुझे आश्वावत किया और इस दौरान बहुत सुकून मिला। यही मेरी भाजपा में आने के लिए एक बदलाव है। उन्होंने कहा कि आप आदमी पार्टी केे जिन नीतियों से प्रभावित होकर मैं वहां गया था अंदर जाने के बाद पता चला कि उनकी नीतियां उत्तराखंड के लिए उचित नहीं है। पूर्व सैनिकों के हितों का आप में महज दिखावा था। मैं जिस मूल विचार का था उस पार्टी में उचित अवसर और शुभ मुहूर्त में आ गया हूं। कर्नल कोठियाल ने कहा कि मदन कौशिक मेरे आवास पर आए और मुझे समुचित ठंग से प्रोत्साहित किया और यही कारण है कर्नल अजय कोठियाल की पूरी टीम भाजपा में वापस आ गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक शेर सिंह धामी का पुत्र पुष्कर सिंह धामी आज प्रदेश का मुख्यमंत्री है यह केवल भाजपा में ही संभव है। कोठियाल ने कहा कि सभी सैनिक चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री के लिए प्रचार के लिए अनुमति चाहते हैं ताकि हमारे ओर से छोटा सा योगदान इस चुनाव में हो सके।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, महामंत्री कुलदीप कुमार , प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास, प्रवक्ता विनय गोयल समेत भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।