देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर अपनी प्रतिबद्धता स्पष्ट कर दी है । UKSSSC पेपर लीक प्रकरण पर कड़ी कार्यवाही के बाद विधानसभा में नियुक्तियों में गड़बड़ी को लेकर उठ रहे सवालों के जबाब में अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर के इस विवाद में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से उच्च स्तरीय जांच कड़ी कार्यवाही का अनुरोध किया है । इस सिलसिले में विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिये आज सीएम धामी ने पत्र लिखकर दो बिंदुओं पर ऋतु खंडूड़ी को ध्यान आकर्षित करने को कहा है । उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों जिनके संबंध में विवाद उत्पन्न हुआ है कि इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने एवं जांच में कोई अनियमितता पाई जाती है तो ऐसे सभी अनियमित नियुक्तियों को निरस्त किया जाना वह दूसरा बिंदु विधान सभा सचिवालय में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्ति किए जाने का प्रावधान किए जाने की जिक्र किया गया है ।
सीएम के इस पत्र के बाद एक और जहां विधानसभा में नियुक्ति प्रकरण को लेकर ठोस कार्यवाही की उम्मीदें बढ़ गयी है वहीं दूसरी और जनता में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा सरकार के शानदार काम करने के पक्ष में सकारात्मक माहौल बन रहा है ।