देहरादून | सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम अनेकी हेतमपुर महादेव रोड पर बनाए जा रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का शनिवार को शिलान्यास किया। योजना में तीन विधानसभा क्षेत्रों के 2464 लाभार्थियों को आवास मिलेंगे। आवास ओजस कंपनी की ओर से बनाए जाएंगे। इनमें रानीपुर विधानसभा में 1152, मंगलोर में 544 और खानपुर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर में 767 लोगों को आवास मिलेंगे। सीएम धामी ने कहा कि 2024 तक उत्तराखंड के हर व्यक्ति को सरकार छत मुहैया कराने का संकल्प पूरा करेगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। सीएम धामी ने कहा कि मुफ्त राशन योजना में उत्तराखंड के 60 लाख लोग लाभांन्वित हो रहे हैं। योजना सितंबर तक बढ़ाई गई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का जो संकल्प लिया था वह पूरा होता दिखाई दे रहा है।