चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड समेत देशवासियों के लिए आज हाईकोर्ट से आ सकती है बड़ी खुशखबरी | यदि सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार से देवभूमि में भक्त कर सकेंगें भगवान के दर्शन | विश्वस्त सूत्रों के अनुशार धामी सरकार की सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापिस लेने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट आज होने वाली सुनवाई में कुछ शर्तों के साथ यात्रा पर लगी रोक हटा सकती है |
उत्तराखंड में स्थगित चार धाम यात्रा के मुद्दे पर राजनीति दिनों दिन तेज होती जा रही है | हालांकि यात्रा पर रोक नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के चलते लगी हुई है लेकिन विपक्ष और अन्य संस्थाओं के निशाने पर प्रदेश सरकार है | एक सवाल जो आम चलन में आ गया है कि प्रदेश में सब कुछ खुला है तो चार धाम यात्रा क्यूँ बंद है ? यूं तो इसका जबाब बेहद आसान है और भाजपा, विपक्षी पार्टियों को दे भी रही है | लेकिन सरकार और पार्टी में शायद ही कोई होगा जो इस जबाब के आम जनता में स्वीकार्य होने पर विश्वास करेगा |
यात्रा बंद होने को लेकर जनता में उठते सवाल की गूंज का न्यायायिक गलियारों में पहुँचना तय है | विश्वस्त सूत्रों के अनुशार यही कारण है कि हाईकोर्ट ने जनाकांक्षा को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सरकार को कुछ संकेत दिये | जिसके बाद ही धामी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से नैनीताल हाईकोर्ट के यात्रा रोकने के आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका वापिस ली है | अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि आज होने वाली सुनवाई में हाईकोर्ट का कुछ कड़ी शर्तों के साथ यात्रा शुरू करने का आदेश आ सकता है | जिसके बाद शुक्रवार से चार धाम यात्रा पुनः सुचारु की जा सकेगी |
फिलहाल वजह चाहे जो भी हो लेकिन प्रदेश की आर्थिक रीढ़ और सनातनी परंपरा की वाहक चार धाम यात्रा का सुचारु होना जनकल्याणकारी होगा | साथ ही चुनावी माहौल में फायदा उठाने के लिए इस धार्मिक मुद्दे पर राजनीति भी बंद होगी ।