देहरादून । शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस तक उन स्वयं सेवी , एन सी सी के कैडेट्स , वा रोवर्स रेंजर्स के स्वयं सेवी छात्र छात्राओं का पंजीकरण किया गया जोकि रक्त दान करना चाहते थे। आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्र छात्राएं समझ पा रहे थे कि रक्तदान कितना आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डी एन तिवारी उपस्थित थे। छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के लिए एन सी सी की अधिकारी डॉक्टर वल्लारि कुकरेती एवं प्रमोद पंत ने रक्त दान किया। कार्मकारियो में से बृज मोहन ने रक्त दान किया। छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा, रोवर्स रेंजर्स के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बलूरी उपस्थित थे। छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाने एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए डॉक्टर पूनम पांडे, प्रो शुक्ला , डॉक्टर नैथानी , डॉक्टर राखी पंचोला, डॉक्टर उषा नेगी,डॉक्टर पी एस खाती, डॉक्टर रेखा नौटियाल, डॉक्टर पूनम धस्माना ,पुरातन छात्र पवन तिवारी एवं विशाल उपस्थित रहे। 50 छात्र छात्राओं ने रक्त दान के लिए आवेदन किया उनमें से 35 लोग ही मानकों के अनुरूप रक्त दान कर पाए।
हिमालयन हॉस्पिटल से डॉक्टर मनीष रतूड़ी,श्री के सी जोशी, शशि भट्ट, पंकज बहुगुणा, राजीव सोलंकी एवं नरेश उपस्थित थे।