देहरादून । भाजपा महिला मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा महिला आरक्षण पर हाईकोर्ट के निर्णय पर रोक लगाने का स्वागत किया है । मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने इस निर्णय को राज्य की महिलाओं के हित में बताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी का इस संबंध में किये प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया है ।
श्रीमती आशा नौटियाल द्वारा बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य की महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का प्रदेश की समस्त मातृ शक्ति के साथ साथ महिला मोर्चा की सभी बहनों ने भी खुशी जाहिर की है । उन्होंने विश्वास जताया, हमारी सरकार प्रदेश की महिलाओं के हितों के लिए कटिबद्ध है और जिसका भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री धामी जी ने भी अक्सर दोहराया है कि वह राज्य निर्माण की धुरी, महिलाओं के हितों पर आंच नहीं आने देंगे । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार जिस लगन के साथ महिलाओं के हितों के लिए कार्य कर रही है उसके लिए भाजपा महिला मोर्चा सीएम पुष्कर सिंह धामी का हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित करती हैं।
श्रीमती नौटियाल ने प्रदेशवासियों को भी भरोसा दिलाते हुए कहा, महिला आरक्षण को लेकर भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखा है और आगे अध्यादेश व अन्य जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे उससे वह पीछे नही हटेगी।