देहरादून । उत्तराखंड भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति आशा नौटियाल ने हिमाचल चुनाव से सघन प्रचार से लौटकर वहाँ डबल इंजन की सरकार दोबारा आने का दावा किया है | उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश से उनके साथ महिला मोर्चा की टीम ने हिमाचल में 6 दिन के दौरे में 5 विधानसभाओं के चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया |
श्रीमति आशा नौटियाल ने बताया कि उनके साथ राज्य की 16 महिला पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम शिमला जनपद की शिमला शहर विधानसभा, शिमला ग्रामीण, कुसुम्पटी, चौपाल और थियोग विधानसभा में आयोजित प्रचार कार्यक्रमों में शामिल हुई | इस दौरान उनके द्धारा बैठकों व डोर टू डोर संपर्क अभियान के तहत पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में अभियान चलाया गया | उन्होने बताया कि हमारी टीम द्धारा विभिन्न समुदाय और क्षेत्र के लोगों के साथ संपर्क किया गया, साथ ही हिमाचल सरकार व केंद्र सरकार के जनहित कार्यक्रमों की जानकारी को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया | उनका कहा कि हमारा प्रयास विशेष रूप से मातृ शक्ति को भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रोत्साहित करना था | इस दौरान हिमाचल की माताओं-बहिनों का उत्साह देखकर हमे पूर्ण भरोसा हो गया है कि वह भाजपा के पक्ष में वोट करने के प्रति कटिबद्ध है |
श्रीमति नौटियाल ने ज़ोर देते हुए कहा कि वहाँ बहनों ने हमे आश्वस्त किया है कि इस बार हिमाचल में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी। उन्होने प्रचार के दौरान हिमाचल की बहनों द्धारा दिये सहयोग को लेकर भी उनका आभार प्रकट किया |