देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने अंकिता भंडारी के गांव डोभ श्रीकोट पहुँचकर उनके माता पिता एवं परिजनों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी एक मां हूँ और उनके दर्द को भली भांति समझ सकती हूँ। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए एसआईटी का गठन किया एवं मामले को फ़ास्ट ट्रैक अदालत में ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटियां हमारा गौरव हमारा अभिमान हैं,उनके सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले किसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मामले पर बेहद गम्भीर हैं और त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में संलिप्त किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा चाहे वो कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों न हो। दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही की जाएगी जो एक नजीर साबित होगी। इससे पूर्व मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अंकिता के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सुझाव दिए थे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा रावत,गढ़वाल संयोजक अनिता बुड़ाकोटी,मंडल महामंत्री सुमन किर्सवाण एवं महिला मोर्चा की कार्यकर्ता मौजूद थे।