
देहरादून । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सुनीता विद्यार्थी का कहना है कि कांग्रेस संगठन में घमासान मचा हुआ हैं आपसी खींचतान में धडों का आमना सामना हो रहा हैं लगातार एक दुसरे को नीचा दिखाने की ओछी राजनीती चल रही हैं कांग्रेस पतन की ओर हैं इन्होने हमेशा जनता को छलने का कार्य किया हैं अब ये सडकों पर हैं.
आपसी अंतरकलह ओर कांग्रेस कलेश चरम सीमा पर है. जनता ज़नार्धन से इनका कोई लेना देना नही हैं .