देहरादून । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कांग्रेस पर नकारत्मक एवं राज्य को बदनाम करने वाली घृणित राजनीति करने का आरोप लगाया है । उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को टनल हादसे को लेकर की गई बयानबाजी की कड़ी आलोचना करते हुए आपदा में राजनैतिक अवसर तलाशने की कोशिश बताया ।
कैंथोला ने कहा, कांग्रेस इस संवेदनशील मुद्दे पर नकारात्मक व अपने राज्य को बदनाम करने की घृणित राजनीति करने का काम कर रही है । यशपाल आर्य समेत पूरी कांग्रेस लगातार गैरजिम्मेदाराना बयान दे रही है व आपदा में राजनीति करने का काम कर रहे है । सकारात्मक राजनीति करने के बजाय कांग्रेस आज केवल विरोध के लिए विरोध करने का काम कर रही है, कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड में इससे पूर्व कई आपदायें आयी है, 2013 की भीषण केदारनाथ आपदा को उत्तराखंड ही क्या देश भूल नही सकता है । उस समय राज्य व देश में काग्रेस की सरकार थी, किस प्रकार कांग्रेस की सरकार के काम तब रहे थे, यह सबने देखा था । उस समय भाजपा विपक्ष में थी और हमारी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता हताहत लोगों के लिए काम कर रहा था । पूरी भाजपा पार्टी नर सेवा नारायण सेवा के भाव से आपदा में काम कर रही थी ना कि कांग्रेस की तरह खोखली बयान बाजी । उन्होंने कहा कि 2013 की आपदा में कांग्रेस के नेता गर्भगृह तक जूते पहनकर फोटो सेशन का काम कर रहे थे, ऒर आज महज बयानबाजी का काम कर रहे है । कैंथोला ने कहा कि आर्य समेत पूरी कांग्रेस को जब भी मौका मिलता है वह अपने राज्य व देश की साख खराब करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते है । राज्य की जनता सब देख रही है, वह सब जानती है, यही वजह है कि जनता ने काग्रेस को दो बार आईना भी दिखाया है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस पार्टी के नेता इससे कोई सबका नही ले रहे हैं । जो साबित कार्य है कि कांग्रेस केवल विरोध के लिए विरोध कर रही है, उनका जनसरोकारो और जनता की तकलीफों से कोई वास्ता नहीं है ।