
देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बिजली दरों पर कांग्रेस के प्रदर्शन को अनौचित्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उतराखंड सस्ती और निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने वाला राज्य है, उसकी किसी अन्य राज्य से तुलना नही हो सकती है। कोरोना के बाद उपजे हालात और विषम परिस्थितियों के वावजूद जहाँ दुनिया भर के कई देश आर्थिक रूप से जर्जर हालत से नही उबर पाए तो मोदी सरकार की ठोस नीति के स्थिति को बेहतर ढंग से संभाला और आज देश फिर तरक्की की राह पर अग्रसर है।
चौहान ने कहा कि गैर भाजपाई राज्य हिमाचल समेत अन्य सरकारों में अभी भी उत्तराखंड से बहुत ज्यादा कीमत की बिजली वसूली जा रही हैं। उतराखंड के पहाड़ और तराई दोनों जगह गरीबों को अधिकतम बिजली मुफ्त पहुंचा रहे हैं और मंहगाई दर न्यूनतम और विकास दर अधिकतम बनाए हुए है।
चौहान ने कहा कि धामी सरकार ने
गरीब और कमजोर वर्गों की को पूरी अहमियत दी है। साल में 3 फ्री सिलेंडर रिफिलिंग, छोटे से छोटे गांव को सड़क से जोड़ना, प्रत्येक घर को बिजली से रोशन करना जिसमे परंपरागत बिजली या सोलर ऊर्जा भी शामिल है।
सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में 200 यूनिट और मैदानी इलाकों में 100 यूनिट बिजली की फ्री व्यवस्था की गई है। वहीं गरीबों का चूल्हा नियमित रूप से जले तो इसके लिए पीएम अन्न योजना चल रही है।
उन्होंने कहा, विद्युत विभाग को आत्मनिर्भर बनाने और उसकी सेवा एवं क्षमता को शानदार बनाने के लिए बिजली दरों का व्यवहारिक होना प्रक्रिया का हिस्सा है। हिमाचल समेत तमाम विपक्षी सरकारों में उत्तराखंड से अधिक दामों विद्युत वितरण हो रहा है। वहां हिमाचल विद्युत बोर्ड का घाटा 300 करोड़ के पार चला गया है और देश में सबसे अधिक प्रति यूनिट पैसे खर्च करने वाला बोर्ड बन गया है। चुनावों में की गई बिजली सब्सिडी योजना सरेंडर करने की सुक्खू सरकार द्वारा, जनता से अपील की जा रही है। गांव के साथ ही शहरों में भी जबरदस्त विद्युत कटौती हो रही है।
वहीं कांग्रेस राजनैतिक विरोध की मंशा के चलते सस्ती और बिना कटौती की निर्वाध विद्युत आपूर्ति को नही देख रही है। चौहान ने कहा कि खनन के बाद शराब सर्वाधिक राजस्व देने वाला उद्योग बन गया है। लेकिन उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक शराब की आपूर्ति और किफायती दरों पर देने से यह भी साफ है कि कांग्रेस काल मे जैसे शराब माफियाओं को सरंक्षण था वह अब नही है। अपनी सरकारों में शराब माफियाओं के साथ बैठकर आबकारी नीति बनाने वाले आज शराब के दामों की चिंता कर रहे है। यह पहली ऐसी सरकार है जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कमी का लाभ आम जनता को दिया है। कांग्रेस सरकारों में विकास दर, मुद्रा स्फीति दर से हमेशा आधी रहती थी और 2014 से आज तक विकास दर, मंहगाई दर से दोगुने से भी अधिक रही है। इसलिए कांग्रेस के मंहगाई को लेकर लगाए आरोप पूरी तरह सफेद झूठ और राजनीति से प्रेरित हैं
उन्होंने जोर देते हुए कहा, देश और प्रदेश की जनता हमारी सरकारों के कामों से खुश है, जिसको समय समय पर हुए चुनावों के नतीजों में वह प्रदर्शित भी करती रहती है। लिहाजा हम विश्वासपूर्वक कह सकते हैं कि पीएम मोदी और धामी जी के लोकहित में लिए गए निर्णयों पर जनता पूरी तरह उनके साथ है।