देहरादून । भाजपा ने कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप व गलतबयानी कर प्रदेश की छवि खराब करने का आरोप लगाया है । पार्टी प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्य और भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था को लेकर लिए सख्त कदम, नेतृत्वविहीन व दिशाहीन कांग्रेस नेताओं को हज़म नही हो रहे है ।
प्रदेश महामंत्री कोठारी ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा, कांग्रेस के पास न नेतृत्व है न नीति है और न ही उनकी नियत सही है । उनके तमाम छोटे बड़े सभी नेताओं का एक ही उद्देश्य है वह नकारात्मक राजनीति करना। यही वजह है कि वह सार्वजनिक व सोशल मीडिया पर प्रदेश की कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार को लेकर गैरजिम्मेदाराना, झूठे व अनर्गल बयान दे रहे हैं, जो चाहे अनचाहे राज्य की छवि खराब करने का प्रयास है । उन्होंने दावा किया कि दुखद अंकिता हत्याकांड हो या अन्य कोई प्रकरण सभी मे भाजपा सरकार ने जो ऐतिहासिक कार्यवाही की है उसके बारे में कांग्रेस पार्टी अपनी सरकारों में सोच भी नही सकती थी । जिनके अपनी सरकारों के कार्यकाल में इस तरह के प्रकरणों में एफआईआर दर्ज होने में ही कई हफ्ते लग जाते थे अब वही कांग्रेसी प्रदेश की शांत व देवभूमि वाली छवि को दागदार करने के लिए घड़ियाली आंसूं बहा रहे हैं ।आदित्य कोठारी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में घपले घोटालों की लंबी सूची बनायी, चाहे वह पटवारी घोटाला हो, चाहे राजधानी घोटाला, चाहे दारोगा भर्ती घोटाला, चाहे उधान, छात्रवृति, एन एच या 2016 में बीडीओ भर्ती और अन्य घोटाले | उन्होने अफसोस जताते हुए कहा कि कॉंग्रेस सरकारों ने इन तमाम प्रकरणों में लाख विरोध के बाद भी कभी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, जो थोड़ी बहुत कार्यवाही वो भी भाजपा द्धारा चलाये गए जन आंदोलनों के दबाब में हुई है ।
कोठारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के कार्यों से संतुष्ट और भ्रष्टाचारविहिन-अपराध विहीन व्यवस्थता के प्रति आशावान है, लेकिन लगता है कॉंग्रेस को प्रदेशवासियों की प्रसन्नता और धामी सरकार की लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है