
देहरादून । भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने धार्मिक पर्यटन व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम हरदा के आरोपों को सत्य से परे और मनगढंत बताया। उन्होंने कहा आंकड़े उनके कथन का पर्दाफाश करने के लिए पर्याप्त हैं।
भट्ट ने कहा कि पहले पावन धामों तक पहुंचने वाला कई दिन का सफर अब चंद घंटों में बदल गया है। ऑल वेदर रोड से भक्तों की यह यात्रा अब सुगम, सुरक्षित और यादगार बन रही है। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ धाम समेत देवभूमि के तमाम पवित्र स्थान पर नागरिक सुविधाओं को लेकर ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। यही वजह है कि 10- 20 लाख तीर्थ यात्रियों का यह आंकड़ा अब 55-60 लाख से आगे बढ़ते हुए करोड़ों की तरफ बढ़ रहा है। अभी वर्तमान यात्रा सीजन की शुरुआत में लगभग एक माह का समय शेष है लेकिन पंजीकरण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड 13 लाख के पार पहुंच गई है
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम इस सच्चाई को जानते हुए भी जनता के सामने इसे स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटा रहे है। क्योंकि लगातार तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की बढ़ती संख्या इस बात का स्पष्ट संकेत है कि राज्य में यात्रा प्रबन्धन, सुरक्षा और सुविधा को लेकर अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। लिहाजा सही मायने में इस मुद्दे पर झूठ फैलाकर, पर्दाफाश तो स्वयं हरीश रावत और कांग्रेस पार्टी का हो रहा है।
भट्ट ने कहा कि जो रात दिन अवैध मदरसों, मजारों, लव, लैंड तथा थूक जिहाद के समर्थन मे व्यस्त हों उन्हे
यात्रा से पहले ही लाखों लोगों रिकॉर्ड का पंजीकरण नहीं दिखाई देने वाला है। दअरसल उनके इस झूठ से तो स्वयं उनके और कांग्रेस पार्टी, दोनों का पर्दाफाश हो रहा है।