देहरादून,भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव सामने देख, वे तुष्टिकरण नीति के तहत जिन्ना का महिमामंडन करने के लिए वीर सावरकर का अपमान कर रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट चेताते हुए कहा, उत्तराखंड की राष्ट्रवादी जनता मुस्लिम यूनिवर्सिटी मुद्दे की तरह तुष्टिकरण की इस कोशिश का समय आने पर करारा जवाब देगी ।
जिन्ना के लिए वीर सावरकर का अपमान, मुस्लिम यूनिवर्सिटी नीति पार्ट 2…………
पार्टी मुख्यालय में भट्ट ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, सभी गवाह हैं कि विगत विधानसभा चुनावों में किस तरह अल्पसंख्यकों मतों के धुर्वीकरण के लिए हरीश रावत द्वारा बंद कमरों में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का भरोसा दिलाने की जानकारी सामने आई थी । स्वयं कांग्रेस नेताओं द्वारा सार्वजनिक किए इस षड्यंत्र से नाराज होकर जनता ने इन्हे चुनावों ने पूर्णतया नकार दिया था । अब आगामी लोकसभा चुनाव में हार सुनिश्चित देख कर, आखिरी कोशिश के तहत एक बार फिर वे तुष्टिकरण का कार्ड खेलने लगे हैं । उन्हें लगता है कि जिन्ना की तारीफ से वे अल्पसंख्यक समुदाय को अपने पक्ष में ला सकते हैं । लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन्ना का महिमामंडन करने के लिए उन्होंने आजादी के लिए दो-दो आजीवन कारावास की सजा झेलने वाले वीर सावरकर का अपमान किया। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा, देवभूमि की राष्ट्रवादी जनता, जिसमे अल्पसंख्यक समुदाय भी शामिल है, कभी भी उनकी इन साजिशों में नहीं फंसने वाली है और एक बार फिर सही समय आने पर कड़ा जवाब देगी ।
कांग्रेसी विधायकों का समर्थन, विकास की सच्चाई को स्वीकारने का साहस………….
कांग्रेस के दो विधायकों का पीएम मोदी और सीएम धामी की कोशिशों पर विश्वास जताने का श्री भट्ट ने स्वागत किया है । उन्होंने कहा, जनता प्रत्यक्षत्या राज्य में हो रहे अभूतपूर्व विकास की गवाह है। सभी चाहते हैं कि जनसहभागिता के साथ सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की कोशिशों शीघ्र परवान चढ़े। जनप्रतिनिधियों पर विकास की आकांक्षी जनता का दबाव कहें या सच्चाई को स्वीकारने का साहस, वजह जो भी हो विपक्षी विधायकों का राज्य की तरक्की के लिए हमारे साथ आना तय है । कांग्रेस के जो नेता अपने आलाकमान के सामने नंबर बढ़ाने में इस सच को दरकिनार कर रहे हैं जनता उन्हे आने वाले दिनों में एक बार फिर पूरी तरह नकारने वाली है ।
युवाओं के रोजगार और विकास के लिए सीएम धामी के भागीरथी प्रयास ……….
भट्ट ने इन्वेसमेंट समिट के लिए मुख्यमंत्री धामी के विदेश दौरों पर शुभकामना देते हुए कहा, राज्य के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए वे भागीरथी प्रयास कर रहे हैं । वे इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए कोशिशों की पराकाष्ठा करते हुए रात दिन एक किए हैं । विकसित राज्य बनने के स्वप्न को साकार करने के उनके प्रयासों में समस्त प्रदेशवासी उनके साथ हैं ।