रविवार । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद दिल्ली के तत्वावधान में गत 4 जून से गुरूकुल कण्वाश्रम कोटद्वार में चल रहे “आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर” का समापन हो गया । शिविर में 225 आर्य युवकों व योग साधको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करना ही राष्ट्र भक्ति है । आज अलगाववादी शक्तियां सिर उठा रही हैं युवाओं में देशभक्ति का जज़्बा भरने की जरूरत है राष्ट्र रहेगा तो हम सब रहेगे । राष्ट्रवादी राजा होने से ही धर्म और संस्कृति की रक्षा होती हैं । यह प्रशिक्षित युवा परिवार, समाज व राष्ट्र निर्माण करेगे ।
समारोह अध्यक्ष विजय आर्य(किरतपुर) ने समाज के आदर्श नागरिक बनने की शुभकामनाएं दीं । देहरादून से भाजपा नेता इन्दु बाला सिंह,अनिता आर्या, आनंद प्रकाश आर्य,आर्य समाज के उत्तराखंड अध्यक्ष मानपाल सिंह आर्य ने अपने विचार रखे । योगीराज विश्वपाल जयन्त ने सभी का आभार व्यक्त किया । परिषद के महामंत्री महेन्द्र भाई, राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।
प.रमेशचंद्र स्नेही,पिंकी आर्या के मधुर भजन हुए । आर्य युवाओं के मार्चिंग, व्यायाम प्रदर्शन, लाठी, तलवार,जुडो कराटे के रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।