देहरादून । देश पर शहीद पहले अग्निवीर की शहादत पर सोशल मिडिया पर हो रही भ्रामक जानकारी को देखते हुए भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण का पूरे सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया और परिवार को एक करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद की जाएगी। सेना ने लिखा कि सोशल मीडिया पर कई गलत मैसेज लिखे जा रहे हैं। इसलिए यहां साफ करना जरूरी है कि मृतक सैनिक के परिवार को नियमों के मुताबिक उपयुक्त आर्थिक सहायता दी जाती है।
सेना के अनुशार मृतक अग्निवीर के परिवार को मिलेगी ये सारी मदद।
1. अनुग्रह राशि- 44 लाख रुपए
2. इंश्योरेंस राशि- 48 लाख रुपए
3. मृत्यु की तारीख से चार साल की सेवा पूरी होने तक की पूरी सैलरी (इस मामले में 13 लाख रुपए)
4. अग्निवीर द्वारा जमा कराई गई सेवा निधि (सैलरी का 30%) जिसमें सरकार की तरफ से इतना ही योगदान दिया जाएगा (इंटरेस्ट समेत)
5. आर्म्ड फोर्सेस बैटल कैजुअलिटी फंड से 8 लाख रुपए
6. आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से तुरंत मदद- 30 हजार रुपए