देहरादून | वरिष्ठ पत्रकार एवं शीर्ष आर्य समाजी नेता स्वर्गीय अनूप सिंह के समाचार पत्र “अनूप संदेश” के छायाचित्र का सूचना निदेशालय में अनावरण किया गया | अपर निदेशक, सूचना विभाग डाक्टर अनिल चंदोला की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में समाचार पत्र की प्रथम प्रति एवं अनूप सिंह के चित्र को निदेशालय की प्रकाशन गैलरी में लगाया गया |
इस अवसर पर डाक्टर अनिल चंदोला ने स्वर्गीय अनूप सिंह के साथ बिताए पत्रकारिकता के अनुभव साझा करते हुए उन्हे प्रदेश में पत्रकारिकता जगत का स्तम्भ बताया | वहीं स्वर्गीय अनूप सिंह की पत्नी व वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाक्टर इन्दुबाला ने जानकारी दी कि यह समाचार पत्र उत्तराखंड के शुरुआती चंद पत्रों में शुमार है जिसे वर्ष 1983 से लगातार प्रकाशित किया जा रहा है | उन्होने उम्मीद जताते हुए कहा कि सूचना विभाग की गैलरी में लगाया गया इसका चित्र व पत्र की जानकारी पत्रकारिकता की नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करेगा |
इस मौके पर स्वर्गीय अनूप सिंह के पुत्र व अनूप संदेश के संपादक प्रशांत सिंह, श्रीमति मनमती, काजल नेगी, गुड्डू, राजेंद्र सिंह नेगी समेत अनेक पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित थे |