डोईवाला । विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर 29 यू.के बीएन, एन.सी.सी, एन. एस. एस, रेंजर्स रोवर्स शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैडेट्स एवम् छात्र/छात्राओं ने ली शपथ । डा. एस. एस बलूडी़ ने एड्स और तम्बाकू निषेध पर उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा परामर्श व्याख्यान आयोजित किया। इसी उपलक्ष में एन.सी.सी के कैडिट्स के लिए ‘ड्रग्स डिस्ट्रौय लाइफ’ शीर्षक पर ले(डा) वल्लरी कुकरेती ने पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी के कैडेट्स राष्ट्रीय सेवा योजना ,रेंजर्स रोवर्स के छात्र/ छात्राओं ने प्राचार्यजी की अध्यक्षता में तम्बाकू सेवन निषेध की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह में डा. डी.एन.तिवारी, डा.सन्तोष वर्मा, डा. एस. एस बलूडी़, डा. वल्लरी कुकरेती, डा. वन्दना गौड़ और डा. नूर हसन ने प्रतिभाग किया।