देश दुनिया में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर देने के लिये प्रसिध्द AII MS इन दिनों रामलीला के अपमानजनक वीडियो वायरल होने के चलते चर्चा में । दिल दुखाने वाले इस वीडियो में वहां मेडिकल के छात्र ऐसी रामलीला का मंचन करते दिखायी दे रहे हैं, जिसमें सभी कलाकार बेहद अभृद, अपमानजनक और अश्लील डायलॉग बोलते हुए हिन्दू आस्था का मजाक और अपमान करते दिखायी दे रहे हैं ।
वीडियो के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/KTfyLoBkJtk
एक दो दशकों से हिन्दुओं की आस्था और रीति रिवाजों का माखौल उड़ाने की घटनाएं लगातार बढती जा रही हैं । अफसोस और आधिक चिन्ताजनक है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जैसे सर्वोच्च शिक्षण संस्थान के कुछ छात्रों द्वारा ऐसी गतिविधियों को अंजाम देना । ताजा मामले में aiims के छात्रों का ‘रामलीला’ को तोड़-मरोड़कर और अभ्रद्र शब्दों में पेश किए जाने का विडियो सोशल मीडिया पर विवाद का विषय बना हुआ है। हालांकि अधिकांश यूजर्स का इसे ‘रामायण’ का अपमान बताने से बढ़ते विवाद के बीच एम्स स्टूडेंट असोसिएशन ने माफी मांगी ली है।
अपनी सफाई में जारी बयान में कहा गया है कि एम्स के कुछ छात्रों द्वारा इस नाटक के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। छात्रों की ओर से हम ऐसे रामलीला नाटक को किए जाने के लिए माफी मांगते हैं। ये किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं था। हम भरोसा दिलाते हैं कि भविष्य ऐसा कुछ नहीं होगा।
यह पूरा विवाद तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर इस नाटक के कुछ वीडियो वायरल होने लगे। इसमें रामलीला के किरदार निभाने वाले कलाकार बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते दिखायी दे रहे हैं । वीडियो के कई ऐसे हिस्से वायरल हो रहे हैं जिसमें रामायण के किरदारों द्वारा प्रभु राम व सीता को लेकर गालियों व अश्लील संवादों का प्रयोग किया गया है ।
इन सबके बीच इस विवाद एक चौंकाने वाली बात है, इस नाटक को शोएब आफताब नाम के शख्स द्वारा आयोजित कराया जाना । बताया जा रहा है कि ये वहीं छात्र है जिसने NEET 2020 में पूरे देश में शीर्ष रैंक हासिल किया था। बरहाल सबसे चिन्ताजनक है देश के शीर्ष संस्थान के छात्रों में समाज के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया और अपनी संस्कृति के प्रति सन्क्रीण सोच का होना।
देश दुनिया में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर देने के लिये प्रसिध्द AII MS इन दिनों रामलीला के अपमानजनक वीडियो वायरल होने के चलते चर्चा में । दिल दुखाने वाले इस वीडियो में वहां मेडिकल के छात्र ऐसी रामलीला का मंचन करते दिखायी दे रहे हैं, जिसमें सभी कलाकार बेहद अभृद, अपमानजनक और अश्लील डायलॉग बोलते हुए हिन्दू आस्था का मजाक और अपमान करते दिखायी दे रहे हैं ।