टिहरी । उत्तराखंड के टिहरी गढवाल जिले में बुधवार को हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कोटी गाड़ के पास पश्चिम बंगाल के यात्रियों की एक गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में गिरी। जिससे उसमें आग लग गई। जिसके चलते 6 लोगों की जलने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसा आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ है। हादसे की शिकार हुई कार टिहरी गढ़वाल से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी।
टिहरी के जिलाधिकारी के मुताबिक हादसा टिहरी जिले के पास हुआ है. यात्रियों ने खाना बनाने के लिए एक गैस सिलेंडर भी साथ रखा था, जिसके फटने से ये हादसा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्री पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं । बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे एक बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था। गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास कोटी गाड (बरसाती नाला) में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। गिरते ही गाड़ी ने आग पकड़ ली। जिससे कार में सवार सभी यात्री जल गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने से यात्री झुलस गये थे जिससे उनकी मौत हो गई।
वाहन उत्तराखंड का ही था। तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। सभी शवों की शिनाख्त की जा रही है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है। चश्मदीदों ने बताया कि, वाहन के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। स्थानीय लोगों ने वाहन खाई में गिरते हुए देखा तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन में लगी आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, तब तक कार में फंसे हुए लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी।