
देहरादून । आखिरकार आप की लड़ाई अब खास बन ही गई है, उनके राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के साथ । उन्होंने दिल पुलिस के आला अधकारियों के सामने स्पष्ट किया कि उनके साथ 13 मई को सीएम आवास में क्या हुआ था?
हालाकि उनके साथ मार पिटाई एवं अभद्रता क्यों हुई, इस पर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं । इनमे सबसे करीबी बताया जा रहा है, आप पार्टी का स्वाति को हटाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेजने का । सूत्रों के अनुशार, सीएम केजरीवाल उन्हे बेल दिलाने वाले वरिष्ठ वकील सिंघवी को राज्यसभा सीट का इनाम देना चाहते हैं । उन्हें लगता है कि आगे भी जेल में रहकर सीएम कुर्सी पर बैठे रहने में सबसे मददगार वही हो सकते हैं । जिसके तहत स्वाति पर इस्तीफे का दवाब बनाया जा रहा था और इसी सिलसिले में वह मुखमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी । उनके पास पहले ही कुछ साथी नेताओं के जरिए ये मैसेज पहुंचाया गया था कि स्वाति सीट छोड़ दें, उन्हें पार्टी में एडजस्ट कर लिया जाएगा ।
फिलहाल उसके बाद जो हुआ वह सबके सामने हैं। इस पूरे मसले पर आगे आप की राह कठिन होने जा रही है, लेकिन सिंघवी की किस्मत भी एक बार फिर दगा दे गई है । क्योंकि इससे पहले वह हिमाचल से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के बहुमत के बावजूद हार गए थे ।