देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 23 अगस्त को यूक्रेन यात्रा के साथ वे पहले नेता बन जाएंगे जो जंग के दौरान दोनों लड़ने वाले देश पहुंचे हैं । गौरतलब है कि इससे पूर्व मोदी रूस की यात्रा पर गए थे । जिसको लेकर यूक्रेन और नाटो देशों में भारी नाराजगी थी। लेकिन अब एक महीने में ही राष्ट्रपति जेलेंस्की के न्यौते पर PM मोदी का वहां जाना भारत की ताकत और विश्व में बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाता हैं। 1991 में अलग देश बनने के बाद यह किसी भारतीय पीएम की पहली यूक्रेन यात्रा हैं। हालांकि इससे पूर्व वे दो दिन की पोलैंड यात्रा पर रहेंगे, जहां 45 साल बाद कोई भारतीय पीएम पहुंच रहा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के यूक्रेन जाने की जानकारी देते हुए बताया कि भारत के रूस और यूक्रेन दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं। लिहाजा एक जिम्मेदार देश होने के नाते प्रधानमंत्री वहां रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने पर भी चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि हाल में ही मोदी रूस के दौरे पर गए थे, वहां भी उन्होंने शांति की वकालत की थी । लिहाजा इस दौरे को लेकर विश्व इस दौरे से उम्मीदें भी लगाए बैठा हैं।