कॉंग्रेस ने किसी सिख दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की सत्ता के जिस रेड कार्पेट पर चलने का मौका दिया है | उसी कार्पेट के नीचे से नवनियुक्त सीएम के महिलाओं और अन्य मुद्दों से जुड़े विवाद निकाल कर फिर से सामने आ रहे है | क्यूंकी सीएम चन्नी के दलित सिख नेता होने से परे जाकर विश्लेषण करें तो उनका संगीन विवादों से पुराना नाता रहा है । उनसे जुड़े चर्चित किस्से की बात करें तो एक महिला IAS अफसर को आपत्तिजनक मैसेज भेज MeToo मामले में फंसना या फिर टॉस के जरिए पोस्टिंग देना हो, ऐसे कितने ही विवाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों बन रहे हैं ।
एक नज़र डालते हैं नवनियुक्त सीएम चन्नी से जुड़े विवादों पर
IAS अफसर को मैसेज : चन्नी पर वर्ष 2018 में एक महिला IAS अफसर को आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगाया था । हालांकि तब कैप्टन अमरिंदर सिंह के हस्ताक्षेप के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था | इसी साल पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी की चन्नी पर कार्रवाई न होने पर अनशन पर बैठने की चेतवानी के बाद यह मामला फिर गरमा गया था |
टॉस उछालकर पोस्टिंग विवाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था
चरणजीत चन्नी जब तकनीकी शिक्षा मंत्री थे तो पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट में लेक्चरर के लिए दो आवेदक एक ही जगह पर पोस्टिंग चाहते थे। उस वक्त मंत्री जी ने टॉस उछालकर मन मर्जी वाली जगह पोस्टिंग तय । तब उस समय भी उनके इस गैर र्जिम्मेदारना तरीके की खूब आलाओचना हुई थी |
ग्रीन बेल्ट तोड़ कर घर के सामने सड़क बना दी थी
2018 में जब वह मंत्री बने तो एक ज्योतिषी की सलाह पर उन्होंने सरकारी घर में एंट्री की दिशा पूर्व की तरफ कर दी। जिसके लिए उन्होने बकायदा ग्रीन बेल्ट तुड़वाकर सड़क बनवा दी थी | विवाद बढ्ने पर जिसे बाद में चंडीगढ़ प्रशासन ने विवादित सड़क को हटा कर फिर से ग्रीन बेल्ट बना दिया था ।
कॉंग्रेस पर Phd करने के लिए एंट्रेंस के नियम ही बदलवा डाले
आरोप है कि चन्नी ने 2017 में इंडियन नेशनल कांग्रेस पर Phd के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी के SC/ST उम्मीदवारों के लिए बने एंट्रेंस टेस्ट के नियमों को ही बदलवा दिया था | हालांकि यहाँ भी विवाद होने पर वे इसमें सफल नहीं हो पाये |
सीएम बनने के लिए ज्योतिषी के कहने पर हाथी पर हुए सवार
किसी ज्योतिषी ने उन्हें कहा कि अगर वह हाथी की सवारी करते हैं तो पंजाब के CM बन सकते हैं । बस फिर क्या था चन्नी ने अपने घर में हाथी की सवारी की ।