देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान भारतीय परम्परा को और अधिक मजबूत बनाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वही देश और समाज आगे बढ़ता है, जहां गुरुजनों का सम्मान होता है, शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
वहीं भाजपा ने भी शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत रत्न डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए समस्त शिक्षक वर्ग को शुभकामनाएं दी है । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की तरफ से जारी बयान में जागरूक और सक्षम नागरिकों के इन सृजनकर्ताओं के योगदान को नमन किया गया । उन्होंने कहा, प्रदेश को 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने और भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने में हमारे इन्ही गुरुजनों की सबसे अधिक भूमिका रहने वाली है चाहे वह सरकारी संस्थानों में कार्यरत शिक्षक हों या निजी संस्थानों के शिक्षक हों । हमारी सरकार ने शिक्षकों और शैक्षणिक वातावरण की बेहतरी के लिए अनेकों कदम उठाए हैं और आगे भी राज्य से राष्ट्र निर्माण तक में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सम्मान देती रहेगी ।