देहरादून । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने हरीश रावत की सीबीआई को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रहार करते हुए कहा कि बोये पेड़ बबूल के तो आम कहाँ से होये,
कैंथोला ने कहा कि रावत झूठ कितना भी फैलाने की कोशिश कर लें लेकिन सच सामने आ ही जाएगा कैंथोला ने कहा कि हरीश रावत को जिस स्टिंग के लिए नोटिस मिला है , उसकी हकीकत उत्तराखंड की जनता ने अपने आंखों से देखी है अब रावत अपने कुकर्मो को छुपाने के लिए भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जो बचने की कोशिश कर रहे है इससे अब कुछ लाभ रावत को मिलने वाला नही है, जैसे कर्म करोगे तो आगे तो आएंगे ही, उन्होंने कहा कि रावत के उस स्टिंग में कहे गए शब्द उत्तराखंड की जनता भूली नही है , ना ही भूल सकती है, रावत कैसे उस राज्य को आंखे बंद करके कुछ भी करने की बात कर रहे थे, कैंथोला ने कहा कि रावत भुलावे में है कि उत्तराखंड की भोली -भाली जनता उनके इस झूठे ड्रामे में आ जाएगी , उन्होंने कहा कि रावत को जिस राज्य के विकास व संरक्षण की जिम्मेदारी थी वह उस राज्य के बारे में क्या सोच रखते है यह जनता तब ही भाँप गई थी औऱ उसी का प्रतिफल है कि उत्तराखंड राज्य की जनता ने रावत को आज तक माफी नही दी औऱ वो जहां से भी चुनाव लड़े मुँह की खानी पड़ी है।