
देहरादून, राजधानी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनु सिंह को वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ द्वारा नौसेना प्रशस्ति पत्र से समान्नित किया गया है । उन्हें ये सम्मान कोरोना महामारी, प्राकृतिक आपदा समेत अनेकों संकट की घड़ी में अतुलनीय सामाजिक योगदान के लिए दिया गया है ।
प्रत्येक उत्तराखंडवासी का गौरव बढ़ाने वाला यह सम्मान श्री मनु को मुम्बई में आयोजित नौसेना एक कार्यक्रम में दिया गया । यहां गौरतलब है कि भारतीय नौसेना द्वारा विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर योगदान के लिए यह प्रशस्ति पत्र दिया जाता है । इस वर्ष यह सम्मान वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ वाइस एडमिरल एस. एन. घोरमाडे द्वारा बलबीर रोड़ देहरादून निवासी वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ इंदुबाला के सपुत्र श्री मनु सिंह को दिया गया । उन्हें यह पुरस्कार कोरोनाकाल में हज़ारों लोगों को निशुल्क अनाज, दवाईयां और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया गया । इससे पूर्व भी मनु अपनी सामाजिक संस्था सर्व धर्म सदभाव एवं विभिन्न समजिक संस्थाओं के सहयोग से धार्मिक एकता, प्राकर्तिक घटनाओं, बचपन बचाओ समेत अनेकों सामाजिक आंदोलनों में योगदान के लिए पूर्व में भी सम्मानित हो चुके हैं ।
यह सम्मान प्राप्त होने पर श्री मनु ने कहा कि सामान्यता कोई भी सम्मान बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है, लेकिन भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी के हाथों सम्मानित होकर में विशेष गर्व की अनुभूति कर रहा हूं। इस तरह की सराहना और प्रशस्ति हमे समाज के लिए और अधिक करने की प्रेरणा देती है ।