देहरादून । 9/11 न्यूयोर्क आतंकवादी हमला आधारित फोटो प्रदर्शनी को देखने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इन तसवीरों को आतंकवाद के खिलाफ हमे जागरूक करने का बेहतर माध्यम बताया | ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में लगी इस सात दिवसीय प्रदर्शनी में घटना के समय मौके पर वहाँ मौजूद अंतर्राष्ट्रीय खेल फोटोजर्नलिस्ट कमल शर्मा की खींची गयी तस्वीरें लगाई गयी हैं ।
इस अवसर पर फोटोजर्नलिस्ट कमल शर्मा की खींची इन तस्वीरों की सराहना करते हुए प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्म एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहकर उस दर्दनाक आंतकवादी हादसे को अपने कैमरे में कैद करना बेहद साहस का कार्य है । उन्होने कहा कि प्रदर्शनी में लगी तस्वीरें में उस भयानक हादसे में डरे, भागते हुए और फोन पर अपने परिजनों से बातचीत करते हुए लोगों को देखकर उस समय का खौफनाक मंजर सामने आ जाता है। महाराज ने कहा कि कमल शर्मा की खींची हुई यह तस्वीरें एक संग्रहालय की तरह है, यह तस्वीरें आतंकवाद के क्रूरतम और भयावह परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करती है ।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा मैनेजमेंट की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती राखी घनशाला ने स्मृति चिन्ह देकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का स्वागत किया | साथ ही ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ आरके शर्मा, डायरेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर ग्राफिक एरा प्रोफेसर सुभाष गुप्ता, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रो वीसी डॉ ज्योति छाबड़ा, गढ़वाल पोस्ट के वरिष्ठ पत्रकार अमर प्रताप सिंह, रजिस्टार कैप्टन हिमांशु धूलिया आदि भी इस मौके पर उपस्थित रहे।