देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर सुनीता विद्यार्थी का साफ कहना हैं की इस बार का बजट आम लोगो का बजट हैं अमृतकाल का ये बजट भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला समावेशी व समृद्ध बजट हैं ज़िसमे प्रत्येक वर्ग का प्रत्येक सेक्टर का बखूबी ध्यान दिया गया है । स्मार्ट टेक्नोलोजी पर आधारित् बजट में आने वाली चुनोतियों पर खास फोकस किया गया हैं
आत्मनिर्भर भारत देश की पांचवी आर्थिक अर्थव्यवस्था हैं जो ग्रीन ग्रोथ पर लगातार केंद्रित हैं मिलेट योजना को प्रोत्साहन, विकास मिशन व ग्रामींण उत्पादों को अपना देशी बाजार उपलब्ध करवाने के साथ साथ सिटी माल के माध्यम से सीधा मार्केट से जोड़कर छोटे काशतकारो को छोटे उधमी को राहत प्रदान करता है . बड़े व्यापारियों को टैक्स में छूट मिली हैं वहीं सबसे बड़ी राहत टैक्सपेयर को सात लाख तक छूट हैं. महिला वर्ग को वरिष्ठजनो को वितीय सुरक्षा दी गई है . प्रधान मंत्री कौशल विकास, आवास योजना, एकलव्य स्कूल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिग कॉलेज,कृषि टेक, मत्सय पालन, स्माल स्केल उद्योग व फार्मा सेक्टर खुलने से रोजगार सृजन भारी मात्रा में होंगे. शोध की दृष्टि से 5जी टेक्नोलोजी सहित 100 लैब्स का बड़े संस्थानो में रिसर्च सेंटर खोले ज़ायेंगे . रिनयुएबल एनर्जी , एनर्जी सेकुरिटी व लिथीयम बेटरी व ईलेकट्रिक वहिकल पर ज्यादा महत्त्व दिया गया है जो आज और कल की ज़रूरत ही नहीं डीमांड हैं । इसीलिये यह आम लोगो का स्मार्ट बजट है ।