बड़कोट/उत्तरकाशी। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे प्रदेश विकास के पथ पर है और 2025 मे राज्य को अग्रणी बनाने की दिशा मे निरंतर आगे बढ़ रहा है ।
आज मन की बात कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में विकास के नए नए आयाम स्थापित कर रही है। इस अवधि मे कई क्रांतिकारी निर्णय भी लिए गए है। महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण से सूबे की आधी आबादी को उसका पूरा हक देने का प्रयास किया गया है।
क्षैतिज महिला आरक्षण विधेयक, मुख्यमंत्री धामी का प्रदेश की आधी आबादी मातृ शक्ति को पूरा हक देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा । जो प्रदेश की मातृ शक्ति की आर्थिक क्षमता व सामाजिक कार्यों में भागेदारी बढ़ाने एवं उनके योगदान व स्वाभिमान को सम्मान देने में मददगार है ।
चौहान ने कहा की देश में सबसे सख्त धर्मांतरण कानून लाने वाला पहला राज्य उत्तराखंड बना है।
जबरन या प्रलोभन देकर होने वाले धर्मांतरण पर रोक के उद्देश्य से इस संसोधित कानून में दोषी को 3 से 10 साल की सजा का प्रावधान, 50 हजार का जुर्माना एवं पीड़ित पक्ष को 5 लाख रुपये तक का जुर्माना दोषी को देना पड़ सकता है, जो जुर्माने से अलग होगा ।
महासू देवता व जागेश्वर धाम का भी श्री बद्रीनाथ केदारनाथ की तर्ज पर मास्टर प्लान बनाकर विकसित करने का निर्णय लिया गया है । जो यहां पर्यटन एवं स्थानीय लोगों की आर्थिकी बढ़ाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा । इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर नई हाइड्रो पावर नीति से ऊर्जा की दृष्टि से आत्मनिर्भरता एवम उसका निर्यात में मददगार होगी।
राज्य में बड़े वेयर हाउस स्थापित करने के उद्देश्य से उद्योगों के लिए लॉजिस्टिक पॉलिसी को मंजूरी देने से हमारे पहाड़ के उत्पादों के संवर्धन के लिए पर्वर्तीय क्षेत्रों में बड़े गोदाम व कोल्ड स्टोरेज निर्माण में गति आएगी ।
G-20 जैसे राष्ट्र गौरव आयोजनों में उत्तराखंड को भी दुनिया को क्षमता और श्रेष्ठता दिखाने का सुअवसर मिला है | देश के 56 शहरों में से दो बैठक आयोजन करने का मौका तीर्थनगरी ऋषिकेश को मिला है | हमारे पास मौका है कि हम देवभूमि की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, पर्यटन, आयुर्वेद, योग की विरासत को दुनिया भर से आए शीर्ष प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करे जो अपने अपने देशों में हमारे लिए ब्रांड एम्बेस्डर की तरह मददगार साबित हो सकते हैं |
मनवीर चौहान ने बताया कि CMIE Report में सबसे कम बेरोजगारी दर को लेकर उत्तराखंड देश में 1.2 % के साथ दूसरे स्थान पर है । कोरोना महामारी के दंश के वावजूद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्धारा किये कामों का ही परिणाम है कि प्रदेश दोबारा विकास के हाइवे पर तेजी से दौड़ लगाने लगा है । अर्थ एवं संख्या निदेशालय द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के दूसरे संशोधन के अनुमानों में पिछले 3 वर्षों में सबसे अधिक विकास दर 7.05 फीसदी होने, प्रति व्यक्ति आय का विगत वर्ष के 185761 बढ़कर 205840 रुपये होना व राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़कर 265488 करोड़ रुपये होना स्वागत योग्य व प्रदेशवासियों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने वाला है । यह आंकड़ें सशक्त उत्तराखंड एवं 2025 तक देश के अग्रणी राज्य बनने का स्पष्ट संकेत है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्धारा धरातल पर उतारे गए ऐसे ही अनेक संकल्प आधारित कामों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश की महान जनता के मन मे भी राज्य के विकास की नई नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का आत्मविश्वास स्थापित हुआ है । चाहे इसमें इसमें सरकारी कामकाज में सरलीकरण, समाधान व सतुष्टि के सिद्धांत को अपनाना हो या योजनाओं के निर्माण से लेकर उसे अमलीजामा पहनाने तक, सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के मूलमंत्र का पालन करने मे खरी उतरी है।
भ्रष्टाचारमुक्त और कानून सम्मत व जनकल्याणकारी शासन स्थापित करने की दिशा में सरकार हर दिन बड़ी लकीर खींच रही है। हमारी सरकार ने वर्षा से लंबित पुलिस वेतनक्रम के मसले को सुलझाने की दिशा में एएसआई व हैड कांस्टेबल के पदों को कुल 3500 तक बढ़ाया, भू माफियाओं के हौसले नेस्तनाबूद करने और यहाँ के मूल निवासियों की ज़मीनों को बचाने की खातिर उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के अनुशार सरकार सख्त कानून लाने जा रही है, समान नागरिक संहिता स्थापित करने के पर्यास भी निर्णायक दौर में पहुँच गए हैं |
चौहान ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के प्रण का ही परिणाम है, जहां जहां भी नियुक्तियों में गड़बड़ी की आशंका सामने आ रही है उस पर ज़ीरो टोलरेंस की नीति से सख्त कार्यवाही हो रही है। | एसटीएफ द्धारा राज्य इतिहास में अब तक की सबसे अधिक कार्यवाही करते हुए लगभग 4 दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है | युवाओं का कीमती समय जाया न हो इसलिए सीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सभी परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग से पूर्ण कराने का निर्णय लिया और परीक्षा कैलेंडर जारी करवाया |
बाबा केदार के आदेशों एवं मोदी जी के निर्देशों के अनुशार 2025 तक उत्तराखण्ड का दशक लाने के सपने को पूर्ण करने में हमारी आपकी व सबकी जनसहभागिता भी बेहद जरूरी है | इसी उद्देश के साथ सरकार के कामों के समानान्तर पार्टी संगठन अपने दायित्व निर्वहन के लिए जनता के मध्य पहुंच रहा है।