देहरादून । भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान को पार्टी प्रदेश में व्यापक रूप में मनाने जा रही है । इसके सफल आयोजन के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के नेतृत्व में प्रदेश संचालन समिति का गठन किया है । इस अभियान के तहत प्रदेश में रहने वाले विभिन्न राज्य निवासियों के बीच उनके सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों को धूमधाम से मनाया जाएगा ताकि उत्तराखंड भी एक भारत का संदेश देते हुए श्रेष्ठ भारत की दिशा में आगे बढ़ने में सहभागी बने ।
पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान’ के संचालन के लिए बनाई प्रदेश स्तरीय आयोजन समिति का सुरेश भट्ट के साथ सहसंयोजक के रूप में विनय रोहिला एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विरेन्द्र बिष्ट को जिम्मेदारी दी गयी है । चौहान बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है, विभिन्न प्रदेशों के लोगों के बीच एकता और साँस्कृतिक मिलाप की भावना को अधिक प्रगाढ़ करना । जिसके तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामाजिक गतिविधियों को प्रदेश में रहने वाले संबंधित राज्य निवासियों व समुदायों के लोगों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा । सम्पूर्ण देश की भांति प्रदेश भाजपा की कोशिश है कि सूबे में मौजूद अन्य राज्य प्रवासी से सम्बन्धों को मजबूत कर भारत को एक कर श्रेष्ठ बनाने में सहभागी बना जाए ।