देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने समान नागरिक संहिता को ड्राफ्ट तैयार करने में आम जनता से सुझाव मांगने के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी द्धारा पोर्टल लॉंच करने का स्वागत करते हुए जनता से चुनाव में किए एक और वादा पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया | उन्होने प्रदेश के बुद्धिजीवीयों एवं प्रबुद्धजनों से इस पोर्टल पर अधिक से अधिक सुझाव देकर प्रदेश ही नहीं देश के लिए भी नज़ीर बनने वाले इस कानून के निर्माण में सहभागी बनने की अपील की है | उन्होने कांगरेस के नेताओं से भी इस ऐतिहासिक और प्रदेश के लिए गौरवशाली प्रक्रिया में शामिल होने की सलाह दी है, ताकि बाद में उन्हे कोई अफसोस न रह जाये |
महेंद्र भट्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार जनभावनाओं के अनुरूप चुनावों में किए समान नागरिक संहिता लागू करने के वादे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ी है | उन्होने कहा कि इस कानून के निर्माण के लिए बनी ड्राफ्ट कमेटी का जन सुझावों के लिए पोर्टल/वेबसाइट लॉंच करना साबित करता है, भाजपा सरकार विकास की राह तरह इस कानून के निर्माण में भी सबका साथ सबका विश्वास के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध है | उन्होने प्रदेश के बुद्धिजीवीयों, प्रबुद्धजनों एवं आम लोगों से इस पोर्टल पर इस कानून से जुड़े अपने अधिक से अधिक सुझाव, शंकाएँ, कानूनी व तकनीकी जानकारी को 7 अक्तूबर से पहले अपलोड करने की अपील की है | उन्होने कहा भाजपा संगठन व प्रदेश सरकार की मंशा एकदम स्पष्ट है राज्य के सभी नागरिकों को समान कानूनी अधिकार देने के लिए ऐसे कानून का निर्माण करना जो देश के सभी राज्यों के लिए एक उदाहरण और प्रेरणा बन सके |