
देहरादून । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि आलू की फैक्ट्री लगाने वाले राहुल गांधी से आटे को बोतल में ही तौलने की उम्मीद की जा सकती है । उन्होंने सलाह देते हुए कहा, यदि तनिक मात्र भी उत्तराखंडियत का भाव उनके अंदर शेष है तो अपने अनुभव और उम्र का लिहाज़ रखते हुए आटे और तेल में फर्क नही करने वालों की चाकरी न करें ।
मनवीर चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा, बेहद अफसोस होता है यह देखकर कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के शीर्ष नेता को आटा तेल का भाव ही नही उनको मापने का तरीका भी नही पता और उससे भी अधिक अफसोस तब होता है जब मंच पर उनके करीब बैठे उनसे उम्र और अनुभव में दोगुने अशोक गहलोत जैसे नेता दरबारियों की तरह उन्हें किलोग्राम और लीटर का फर्क बताते हैं । उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि आटे के दाम को लीटर में बताना जुबान फिसलने से नही होता है बल्कि रटा हुआ भूल जाने से होता है । इसलिए अब तो कांग्रेस के नेताओं को मान लेना चाहिए कि वह कितनी भी नकल की पर्ची लिखकर दे, उनके युवराज जनता की परीक्षा में पास नही होंने वाले । चौहान ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भी अपील की कि अब तो उन्हें उत्तराखंड की जनता द्वारा दी गयी अपनी राजनैतिक साख को अपने अयोग्य शीर्ष नेतृत्व के दरबार में गिरवी नही रखना चाहिए ।