देहरादून । डोईवाला डिग्री कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। शहीद दुर्गामल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में मनोविज्ञान विभागीय परिषद द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष में पोस्टर प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. त्रिभुवन चंद्र खली (जंतु विज्ञान विभाग), डाॅ एन.डी.शुक्ला(सैन्य विज्ञान विभाग) तथा डॉ. नूर हसन (इतिहास विभाग) उपस्थित रहे। पोस्टर प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा परिणामों की घोषणा की गई जिसमें अंजलि (M.A.4th sem) , उत्तम बडोनी(M.A.2nd sem) ने प्रथम स्थान, सुरेखा राणा(M.A.4th sem),अंशिका(M.A.2nd sem), अतुल (M.A.2nd sem) ने द्वितीय स्थान तथा मनीषा (M.A.2nd sem) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का आयोजन मनोविज्ञान विभाग द्वारा किया गया।
वहीं दूसरी और शहीद दुर्गामल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनोविज्ञान विभागीय परिषद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें NCC कैडेट्स व मनोविज्ञान विभाग के स्मातकोत्तर के छात्र छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.सी. नैनवाल, डॉ० एन०डी० शुक्ला (सैन्य विज्ञान विभाग ), डॉ. सन्तोष वर्मा (भूगोल विभाग) डॉ. कंचन सिन्हा (भूगोल विभाग), डॉ.डी.एन. तिवारी (हिन्दी विभाग) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वन्दना गौड द्वारा किया किया । तत्पश्चात् मनोविज्ञान विभाग के अकादमिक सत्र 2021-22 की परिषदीय गतिविधियों (भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता) का समापन पुरस्कार वितरण द्वारा किया गया । इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ. वल्लरी कुकरेती द्वारा मनोविज्ञान विभाग के अकादमिक सत्र 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई जिसमें मनोविज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध का वर्णन किया गया । कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभाग प्रभारी डॉ० वल्लरी कुकरेती डॉ. वन्दना गौड़ व डॉ. पूनम पाण्डेय की उपस्थिति में मनोविज्ञान विभागीय परिषद की अध्यक्ष- सुरेखा राणा, उपाध्यक्ष-धनंजय गॉड, सचिव- सचिन डंगवाल, उपसचिव-सिद्धांत बहुगुणा, कोषाध्यक्ष- प्रिया चौहान द्वारा किया गया, जिसमें एनसीसी के समस्त कैडेट्स तथा मनोविज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।