
देहरादून । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला देहरादून परिसर में श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। सुमन जी ने राज शाही के खिलाफ एवं जनतंत्र की बहाली के लिए 84 दिन की भूख हड़ताल की थी। जो विश्व के लिए एक जनतांत्रिय व्यवस्था की बहाली हेतु नजीर बनी थी। इस अवसर पर सुमन जी को पुष्प अर्पित किए गए, इस अवसर पर डॉ० डी०सी० नैनवाल (प्राचार्य), डॉ तिवारी जी, डॉक्टर शुक्ला, डॉ राखी पंचोला, डॉ० बलूडी , डॉ० अनिल भट्ट एवं डॉ० नूर हसन उपस्थित थे।