
देहरादून । राष्ट्रपति चुनाव में एक विधायक की क्रॉस वोटिंग पर कॉंग्रेस में मचे बवाल पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने चुटकी लेते हुए इसे अन्तरात्मा की आवाज बताया है । सोशल मीडिया पर की गई इस टिप्पणी में मनवीर ने काँग्रेस नेताओं से सवाल किया कि जब उनके उम्मीदवार स्वयं टीवी पर चुनाव के दिन तक सांसदों विधायकों से अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट की अपील कर रहे थे तो अब उत्तराखंड में एक कॉंग्रेसी विधायक के अंतरात्मा की आवाज पर वोट पर करने पर हंगामा क्यों मचाया जा रहा है । शायद लगता है बाकी विधायकों को अपनी अंतरात्मा की आवाज नही सुनने का दुख हो रहा होगा । जानिए अपने इस ट्वीट और फेसबुक संदेश में चौहान ने क्या कहा ” काँग्रेस समेत विपक्ष के उम्मीदवार श्री यशवंत सिन्हा जी जब स्वयं ही सांसदों विधायकों से अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालने की अपील कर रहे थे, तो उत्तराखंड के एक कॉंग्रेसी विधायक का अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर आदिवासी समुदाय का गौरव और मातृ शक्ति की प्रतीक श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी को वोट देने पर इतना हंगामा क्यों मचा है कोंग्रेस में ? “