देहरादून | कोरोना से सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार ने एक और बड़ी पहल की है | दरअसल आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त देने का निर्णय लिया गया । देश के सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। अब तक तय नियमों के अनुशार कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मुफ्त है, जबकि बूस्टर डोज के लिए भुगतान करना होता है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बताया कि 15 जुलाई से अगले 75 दिनों यानि 27 सितंबर तक 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग फ्री कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज लगवा सकते हैं । हालांकि यह बूस्टर डोज केवल सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी । उन्होंने जानकारी दी कि अब देश में कुल 199 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। चिंताजनक बात है कि अभी तक 18-59 साल उम्र के लोगों में से 1% से भी कम लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई गयी है। हालांकि 16 करोड़ बुजुर्गों, हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर में से लगभग 26% को यह बूस्टर डोज मिली है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने बूस्टर डोज के अंतराल में राहत देते हुए इसे 9 महीने से घाटा कर 6 महीना कर दिया गया था । ध्यान देने वाली बात है कि ICMR और अन्य इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर्स की स्टडी बताती है कि वैक्सीन की दोनों डोज़ के लगभग छह महीने बाद एंटीबॉडी का लेवल कम हो जाता है | ऐसे में बूस्टर डोज देने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है।