इंडियन आइडल-12 के विजेता और उत्तराखंड की शान पवनदीप राजन को पुरस्कारों के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों देने की घोषणाएँ भी लगातार जारी हैं | इसी क्रम में राज्य सरकार के बाद चुनाव आयोग ने भी पवनदीप की लोकप्रियता लाभ उन्हे निर्वाचन आइकॉन बनाकर लेने जा रहा है | जल्द ही यह सिंगिंग स्टार 2022 के विधानसभा चुनावों मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते नज़र आने वाला है |
चार दिन पहले ही धामी सरकार ने इंडियन आइडल का खिताब जीतने वाले चंपावत निवासी पवनदीप राजन को कला, संस्कृति और पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया । आज बारी थी राजी निर्वाचन आयोग की, जिन्होने इस उभरते युवा गायक पवनदीप राजन को निर्वाचन आइकन बनाया है | आयोग वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने में पवनदीप की मदद लेगा । फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पवनदीप का ब्योरा जुटाया जा रहा है । आयोग का मानना है कि पवनदीप के निर्वाचन आइकन बनने से वह प्रदेश के सभी जिलों में मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
हालांकि शो के दौरान भी वह कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान में सहयोग कर चुके है |
जिसमें वह अपने पिता लोकगायक सुरेश राजन समेत कई कलाकारों के साथ कोविड से बचाव के उपायों को लोगों को प्रेरित करते नज़र आए थे ।