देहरादून । बेशक कॉंग्रेस के नेता आपस में लड़ने में जुटे हों लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के जंग की तैयारियां शूरू कर दी है । इसी क्रम में आज प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने चुनाव संचालन समिति की घोषणा की । उन्होने जानकारी दी कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखण्ड सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा के बतौर पालक प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार के मार्गदर्शन में पार्टी का यह चुनाव अभियान संचालित होगा । चुनाव के लिए केबिनेट मंत्री चंदन रामदास को प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वहीं प्रदेश संगठन की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा को चुनाव प्रभारी एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामन्त्री श्रीमती दीप्ति रावत को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि निवर्तमान विधायक कैलाश गाहतोड़ी को बनाया गया है।