देहरादून, भाजपा ने राज्यपाल के विधानसभा में दिये अभिभाषण का स्वागत किया | पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने अभिभाषण में रखी सरकार की उपलब्धियों को उत्तराखंड दशक बनाने के लिए दिशा में मजबूत नींव रखने वाला बताया |
चौहान ने कहा कि माननीय राज्यपाल लेपटिनेट जनरल (रिटा.) गुरमीत सिंह ने कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर जनस्वास्थ्य के लिए किए कार्यों को सदन में रखा, जो प्रदेश सरकार के कल्याणकारी सरकार की भावना को दर्शाता है | इतना ही नहीं सदन में प्रस्तुत शिक्षा, रोजगार, पर्यटन, गरीब कल्याण व सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी आदि तमाम क्षेत्रों में चलायी जा रही विकासपरक परियोजनायेँ राज्य के आगामी विकास के मील का पत्थर साबित होने वाली बताया | उन्होने दावा किया कि महामहिम ने अपने सम्बोधन में भविष्य को लेकर राज्य सरकार की जिन प्राथमिकताओं को रखा वह सब, पीएम मोदी द्धारा दिये गए वर्तमान दशक को 2025 तक उत्तराखंड दशक बनाने के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में निर्णायक साबित होंगे |