प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिये हैक होने से हडकंप्प मच गया । हैक करने के दौरान उनके अकाउंट से बिटकॉइन को लीगल करने का ट्वीट किया गया। इसमें लोगों से फ्री बिटकॉइन क्लेम करने एक लिंक शेयर किया गया | PM का अकाउंट हैक होने से मची खलबली के बाद ट्विटर ने जांच के आदेश दे दिये हैं|
प्रधानमंत्री मोदी का अकाउंट हैक होने की आशंका ज़ोर पकड़ने के बाद PMO ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी आम लोगों को स्वयं ट्वीट से दी | इस ट्वीट में जानकारी दी गयी कि पीएम का अकाउंट कुछ समय के लिए कॉम्प्रोमाइज हो गया था। इस दौरान पीएम अकाउंट से किए गए ट्वीट को इग्नोर करें।
PMO के अकाउंट से इस दौरान क्या ट्वीट किया गया
दरअसल रात 2.14 बजे पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था- ‘भारत ने आखिरकार बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार कर लिया है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन खरीदे हैं और उन्हें देश के सभी नागरिकों को बांटा जा रहा है।’ हैकरों ने ट्वीट के साथ एक स्कैम लिंक भी शेयर किया गया। बस फिर क्या था लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया, जो ट्विटर पर लगातार शेयर किया गया जो #Hackers, #Bitcoin और #NarendraModi के नाम से ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है और जानकारी सभी को दे दी है |
क्या कहना है माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का
ट्विटर के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि हम पीएम ऑफिस से लगातार संपर्क में हैं। हमारी टीम को जानकारी मिलते ही कॉम्प्रोमाइज्ड अकाउंट को सिक्योर करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं ।
बरहाल संतोषजनक है कि बेहद कम समय के लिए हुई इस हैकिंग बहुत थोड़े समय के लिए हुई और अधिक फर्जी ट्वीट इससे नहीं हुए| लेकिन चिंताजनक बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है सितंबर 2020 में भी पीएम की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था| बेहतर हो कि ट्विटर प्रशासन, लोगों के बोलने की इस आज़ादी की सुरक्षा व्यवस्थता दुरस्त करे |