यह कोई ब्रैकिंग खबर नहीं बल्कि आपके बेहद काम की सूचना है | हो सकता है कभी फोन में तकनीकी वजह से या नेटवर्क नहीं होने की वजह से आपको भी कोई ईमेल भेजने में दिक्कत आयो हो | तब आपके मन में बिना इंटरनेट के ईमेल भेजने का विचार अवशय आया होगा और साथ ही आई होगी इस विचार पर हंसी | लेकिन यह ख्याल असल में हकीकत है और आप बिना इंटरनेट के भी किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं । चलिये इसका तरीका हम आपको बता रहे हैं ।
दुनियाभर की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल सर्विस में से एक जीमेल को माना जाता है। जीमेल के कई इंटरेस्टिंग फीचर्स में से एक फीचर के जरिए आप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं। आज साल 2021 की शुरुआत में गूगल की ईमेल सर्विस पर दुनियाभर में करीब 150 करोड एक्टिव यूजर्स हैं । आपको मालूम है कि भेजे गए ईमेल को वापस बुलाने से लेकर बिना इंटरनेट के ईमेल को भेजने तक, जीमेल के कई सारे ऐसे इंटरेस्टिंग फीचर्स हैं |
1- बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के कैसे करें जीमेल का इस्तेमाल
जीमेल ऑफलाइन एक्सेस मोड पर भी चलाया जा सकता है। यानि जीमेल को चलाने के लिए जरूरी नहीं इंटरनेट कनेक्टिविटी हो। आप जीमेल के मैसेज, मेल्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पढ़ सकते हैं। उसका जवाब दे सकते हैं और कुछ भी सर्च भी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको जीमेल के ऑफलाइन एक्सेस मोड फीचर को इनेबल करना होगा और mail.google.com को बुकमार्क करना होगा। लेकिन ये फीचर केवल क्रोम के साथ ही काम करता है।
इस फीचर को सेट करने के लिए यह स्पेप्स को फॉलो करें
– सेटिंग्स को इनेबल करने के लिए ->
– ऑफलाइन (पर जाए) ->
– (फिर) ऑफ़लाइन मेल इनेबल कर दें
2- . हैवी और बड़ी फाइल्स को भेजने के लिए लें गूगल ड्राइव की मदद
जीमेल आपको डिफॉल्ट रूप से 25 एमबी फ़ाइल साइज तक के अटैचमेंट को भेजने की परमीशन देता है। हालांकि, आप हैवी या कहे बड़े अटैचमेंट को गूगल ड्राइव की मदद से किसी को भी भेज सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले जिस भी फाइल को आपको सेड करना है, उसे गूगल ड्राइव पर अपलोड करें . फिर इसके बाद कंपोज सेक्शन में ड्राइव आइकन पर जाकर क्लिक करें और फाइल को अटैच कर दें।
3- डिस्ट्रैक्शन से बचने के लिए लंबे थ्रेड वाले ईमेल को करें म्यूट
कोई भी एक्टिव ईमेड थ्रेड यूजर्स को विशेष रूप से परेशान करने का कम करता है। ये आपको लिए इतने महत्वपूर्ण नहीं होते हैं। ऐसे में जीमेल के पास एक ऐसा फीचर भी है, जिसकी मदद से आप ऐसे थ्रेड्स से ऑप्ट आउट भी कर सकते हैं। इस फीचर को म्यूट कहा जाता है। आप ईमेल थ्रेड ओपन कर सकते हैं और ऊपर दाईं (Right) ओर तीन बिंदू नजर आएंगे, उसपर टैप करें और म्यूट ऑप्शन को चुनें। ऐसा करने के बाद ये कन्वर्सेशन को आर्काइव मोड में ले जाएगा और नया रिप्लाई आने पर भी ये आर्काइव में ही रहेगा। अगर आप बाद में या जब आपको लगे कि थ्रेड को चेक करना है, तो आप आर्काइव सेक्शन में जा सकते हैं और उसे अनम्यूट कर सकते हैं। जिसके बाद आप उसे दोबारा चेक कर सकते हैं।
4- ऑटो-एडवांस फीचर का करें इस्तेमाल और बेहतर और व्यवस्थित जीमेल पाएं
आपके लिए भी हर मेल को चेक और डिलीट करना एक कठिन काम हो सकता है । ऐसे में आप ऑटो एडवांस फीचर का इस्तेममाल कर सकते हैं। आप इस फीचर को इनबेल कर इसे बदल सकते हैं | इस स्टेप्स को फॉलो कर इनेबल करें फीचर :
– सेटिंग्स ->
– एडवांस्ड –
– इनेबल ऑटो एडवांस ->
– सेव चेंज
5- आप जानते हैं जीमेल अपने यूजर्स को ईमेल शेड्यूलिंग फीचर की सुविधा भी देता है | जिसकी मदद से आप आज के मेल को कल की तारीख में भेज सकत हैं। इसके लिए आप मेल की तारीख और समय को शेड्यूल लगा सकते हैं।
ऐसी ही अन्य तमाम सुविधाएं जी मेल पर हैं जिनके इस्तेमाल से आप इंटरनेट का बेहतर उपयोग कर सकते हैं |