
मन की बात कार्यक्रम में बागेश्वर की हेल्थ वर्कर पूनम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुभव साझा करने का मौका | पहाड़ में पहाड़ सी भौगोलिक चुनौतियों में शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने पर पीएम ने पूनम नौटियाल के माध्यम से समूची स्वास्थ्य टीम को बधाई दी |
आज एक बार फिर प्रत्येक उत्तराखंडवासी के गर्वित होने का क्षण आया | मौका था मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी का बागेश्वर के स्वास्थ्य उपकेंद्र चामी में तैनात एएनएम पूनम नौटियाल से बातचीत का | इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बागेश्वर जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण होने पर लोगों को बधाई देते हुए सभी हेल्थ वर्कर्स की भूमिका की प्रशंसा की | इस दौरान पूनम से पीएम ने टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह, टीकाकरण कराने को लेकर आई दिक्कतों को लेकर जानकारी ली । इस पर पूनम ने बताया कि उसने स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कराने के अलावा घर-घर जाकर भी लोगों को टीके लगाए । उन्होने न केवल बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को घर-घर जाकर भी टीके लगाए साथ ही लोगों की वैक्सीन हेसिटेन्सी को भी दूर करने का प्रयास किया ।
जब पीएम ने पूनम को लेकर मिली जानकारी साझा की तो पूनम ने अपने आउट ऑफ वे कामों के बारे में बताया | उसने बताया कि उन्होने स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले लोगों की लिस्ट बनाई। जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया था और उन्हें घर-घर जाकर टीका लगाया । पूनम ने पीएम ने बताया कि उन्होने एक दिन में आठ से 10 किमी के एरिया में टीकाकरण किया। पीएम ने संचार नेटवर्क की दिक्कत के बारे में सवाल किया तो पूनम ने कुछ गांवों में संचार सुविधा नहीं होने की बात काही | जिस कारण उन्हे बागेश्वर आकर डाटा फीड करना पड़ता था ।
जहां एक और पूनम को भी अहसास होगा कि जिले के शतप्रतिशत टीकाकरण ने उसे पीएम से बात करने का अवसर दिलाया । वहीं प्रधानमंत्री को भी भलीभाँति मालूम है कि अभी वैक्सीनेसन यात्रा में अभी कई पढ़ाव तय करने हैं | लिहाजा 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी जैसे फ्रंटलाइन वर्करों में हौसला और उत्साह बनाए रखने के लिए इस तरह की बातचीत जरूरी है |