सर्दियों की शुरुआत का उद्घघोष करती आज की बारिश के बाद उत्तराखंड के लिये असल चुनौती कल आने वाली है । क्युंकि मौसम की इस बदली करवट को लेकर मौसम विभाग ने आज के ओरेंज के बाद कल के लिये रेड एलर्ट जारी किया है । चूंकि ये बात और है कि मानसून के लम्बे सीजन को झेल चुके अधिकांश लोगों विशेषकर शहर वासियों के लिये यह चेतावनी मात्र खबर से आधिक कुछ नही है । लेकिन लाख टके का सवाल सबके जेहन में होगा कि वह कौन से तकनीकी कारण हैं इस बेमौसम की जोरदार बरसात के ।
अब फिलहाल अचानक होने वाली इस भारी बारिश के बारे में हम तो आधिक कुछ कह नही सकते लेकिन आपको बताते हैं क्या है इसको लेकर विशेषज्ञों की राय । राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम ने करवट बदली। दरअसल, पंजाब और पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। रविवार सुबह तक यह उत्तराखंड समेत आसपास के हिमालयी क्षेत्र से टकराया । जिसके चलते सोमवार को लगभग पूरे उत्तराखंड में जोरदार बारिश हुई । इसी विक्षोभ का असली असर कल यानि मंगलवार को दिखायी देने की सम्भावना है । यही वजह है कि मौसम विभाग का आज के लिये दिया ओरेंज एलर्ट कल के लिये रेड एलर्ट है।
विभाग के इसी पूर्वानुमान के अनुशार ही सूबे के अधिकांश हिस्सों में तड़के से जोरदार बारिश हो रही है । वहीं उच्च हिमालयी छेत्रों में हिमपात के साथ ही राज्य में ठंड का इजाफा होना तय है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के बाद जहां तक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तैयारियों का सवाल है तो सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दे दी गई थी । साथ ही सोमवार को हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में भारी बारिश की आशंका के चलते आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं । किसी भी प्रकार की आपदा के लिये प्रशासन को 0135-2710334, टोल फ्री नंबर 1070 व 8218867005 पर सूचना दी जा सकती है।