राज्य गठन के बाद 20 साल की अपनी छोटी उम्र में ही उत्तराखंड ने 13 मुख्यमंत्री कार्यकाल देख लिए । हालांकि व्यवहारिक तौर पर गणना करें तो पुष्कर सिंह धामी ने बेशक बतौर 11वें सीएम शपथ ली है, लेकिन तकनीकी तौर आँके तो वह सूबे के 13वें मुख्यमंत्री हैं । क्यूंकि सीएम या सरकार को शपथ से नहीं उनके निर्बाध कार्यकाल की गणना से संख्याबद्ध किया जाता है | और राष्ट्रपति शासन के चलते हरीश रावत के एक के बजाय तीन कार्यकाल गिने जाने से कुल मुख्यमंत्री कार्यकाल की संख्या 13 है और सीएम भी 13 |
क्यूँ हैं धामी 13वें सीएम हैं, 11वें नहीं
अमूमन पुष्कर सिंह धामी को सामान्य परिचालन में राज्य के 11वें सीएम के तौर पर उल्लेखित किया जा रहा है | लेकिन संवैधानिक जानकारों के मुताबिक वह सूबे के 13वें मुख्यमंत्री हैं । उनके अनुशार किसी भी मुख्यमंत्री को उसकी शपथ से नही उसके कार्यकाल से आंका जाता है । ऐसे में मुख्यमंत्रियों की कुल शपथ तो 11 ही सम्पन्न हुई लेकिन हरीश रावत के मुख्यमंत्रिकाल में दो बार राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के कारण उनका कार्यकाल की संख्या तीन गिनी जाएगी | इस तरह धामी 11वें नहीं 13वें मुख्यमंत्री हैं |
कैसे हरीश रावत के कार्यकाल की संख्या 3 मानी जाएगी
दरअसल विजय बहुगुणा के बाद हरीश रावत के 8वें मुख्यमंत्री रूप में शपथ लेने तक तो यह गिनती सही थी | लेकिन 2016 में हरीश रावत की सरकार को 9 विधायकों के बगावत और केंद्र के राष्ट्रपति शासन लगाने और कोर्ट की दखल के बाद 25 दिन के राष्ट्रपति शासन को हटाकर रावत को बहाल करना पड़ा | तदारुपरांत एक दिन बाद ही केंद्र का सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेने के बाद दोबारा 21 दिन राष्ट्रपति शासन रहा | आखिरकार सुप्रीम के निरण्य के बाद एक बार फिर रावत सीएम पद पर बहाल हुए और उन्होने 311 दिन का तीसरा कार्यकाल पूरा किया |
जाने उत्तराखंड के 13 मुख्यमंत्री कार्याकाल
1- 1- डा नित्यानंद स्वामी : 9- नवम्बर 2000 से 29 अक्टूबर 2001 (354 दिन)
2- 2-भगत सिंह कोश्यारी : 30 अक्टूबर 2001 से 1 मार्च 2002 (122 दिन)
3- 3-नारायण दत्त तिवारी: 2 मार्च 2002 से 7 मार्च 2007 (5 साल)
4- 4-भुवन चन्द्र खंडूरी : 8 मार्च 2007 से 23 जून 2009 (839 दिन)
5- 5-रमेश पोखरियाल निशंक : 24 जून 2009 से 10 सितम्बर 2011 (808 दिन)
6-6-भुवन चन्द्र ख्रंडूरी : 11 सितम्बर 2011 से 13 मार्च 2012 (185 दिन)
7- 7-विजय बहुगुणा : 13 मार्च 2012 से 31 जनवरी 2014 (690 दिन)
8- 8- हरीश रावत: 1 फरवरी 2014 से 27 मार्च 2016 (785 दिन)
9- 9- हरीश रावत : 21 अप्रैल 2016 से 22 अप्रैल 2016, (1 दिन, नैनीताल हाईकोर्ट ने बहाल किया)
1 10-हरीश रावत : 11 मई 2016 से 18 मार्च 2017 (311 दिन, सुप्रीम कोर्ट ने बहाल किया
11- त्रिवेन्द्र सिंह रावत : 18 मार्च 2017 से 9 मार्च 2021 (1567 दिन)
12- तीरथ सिंह रावत: 10 मार्च 2021 से 2 जुलाई 2021 (115 दिन)
13– पुष्कर सिंह धामी : 4 जुलाई 2021 से जारी…