इंडिया के सबसे स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट-2020 के नतीजे इस बार किसी फिल्मी या पत्रकारिकता के अवार्ड्स कार्यक्रम की तरह ही घोषित किए | यानि लगभग दो दर्जन से अधिक प्रतियोगी शहरों को अपनी खुशफहमी बनाए रखने के लिए किसी न किसी कैटेगीरी में टॉपर घोषित किया गया । बरहाल यदि प्रतियोगी 126 शहरों कोई असली विजेता हैं तो वह हैं ओवरआल पेरफ़ोर्मेंस में सर्वश्रेष्ट शहर इंदोर और सूरत | वहीं राज्यवार प्रदर्शन में यूपी ने सबको चौंकाते हुए पहला स्थान पाया है |
मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के 6 साल पूरे होने पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट-2020 के नतीजे घोषित किए हैं | इन परिणामों में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की तर्ज पर सबको कुछ न कुछ इनाम देने की कोशिश भी गयी है | फिलहाल प्रतियोगी 126 स्मार्ट सिटीज असली विनर हैं ओवरऑल परफॉर्मेंस के मामले में सूरत और इंदौर । हालांकि 2019 में सूरत स्मार्ट सिटीज में इकलौता विजेता था लेकिन इस बार उसे यह अवॉर्ड इंदौर के साथ बांटना पड़ा है। राज्यों की कैटेगरी को पहली बार शामिल किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश सबसे आगे और मध्य प्रदेश को दूसरा और तमिलनाडु को तीसरा दिया गया है ।
यूपी क्यूँ बना नंबर वन राज्य
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने पहली बार राज्यों को उनके शहरों के ओवरऑल परफॉर्मेंस और उनकी बेहतर भूमिका के लिए भी इनाम दिए हैं । जिसमें उत्तर प्रदेश को सात और शहरों को अपने दम पर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पहला स्थान मिला है। ये स्मार्ट शहर हैं मेरठ, गाजियाबाद, अयोध्या, फिरोजाबाद, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन और सहारनपुर |
इन टॉप 9 शहरों को दी गयी है फोर स्टार रेटिंग
मंत्रालय द्वारा लॉंच की गयी क्लाईमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क (CSCAF) 2.0 पर एक रिपोर्ट में 9 सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों को 4 स्टार रेटिंग दी गई है। जिनके नाम हैं सूरत, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे, विजयवाड़ा, राजकोट, विशाखापत्तनम, पिंपरी-चिंचवाड़ और वडोदरा शामिल हैं।
लगभग एक दर्जन अलग कैटेगरी में दो दर्जन शहरों को मिले हैं इनाम
अधिकांश शहरों के खुश होने की बात यह है कि असली टॉप अवार्ड्स के अतिरिक्त भी सांत्वना पुरुसकार जैसे ही कुल एक 11 कैटेगरी में अलग अलग शहरों के यह इनाम दिये गए | जिनमें एक पेयजल की उपलब्धता में तेजी से कार्य करने के लिए देहारादून को | बाकी और किस किस को किस किस श्रेणी में इनाम मिला है पूरी लिस्ट यहाँ देखिये और अपना शहर का नाम ढूंढ कर गर्व करें —–
1. सामाजिक पहलू
त्रिपुति- मुनिसिपल स्कूलों में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए
भुवनेश्वर- Socially Smart भुवनेश्वर
तुमाकरु – Digital Library Solution
2. प्रशासन
वडोदरा – GIS
ठाणे- डिजिटल ठाणे
भुवनेश्वर : ME एप
3. संस्कृति
इंदोर – विरासत का संरक्षण
चंडीगढ़- विरासत आधारित प्रोजेक्ट
ग्वालियर – डिजिटल म्यूज़ियम
4. शहरी पर्यावरण
भोपाल – स्वच्छ ऊर्जा
चेन्नई – जल श्रोतों के संरक्षण
त्रिपति – अक्षय ऊर्जा संरक्षण
5. स्वच्छता – त्रिपति, इंदोर, सूरत
6. आर्थिक इंदोर, त्रिपति, आगरा
7. पर्यावरण निर्माण – इंदोर, सूरत
8. पानी – देहारादून, वाराणसी, सूरत
9. शहरी परिवहन – ओरंगाबाद, सूरत, अहमदाबाद
10. इनोवेशन आइडिया- इंदोर
11. कोविड इनोवेशन अवार्ड – कल्याण, वाराणसी